रिपोर्ट/रामानंद कुमार,मधेपुरा
Madhepura:(घैलाढ़):-प्रखंड स्थित आधार सेंटर में छह माह से लटका है ताला,प्रखंड के लोगों को आधार कार्ड बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र में कभी कई आधार सेंटर हुआ करते थे।प्रखंड स्थित आधार सेंटर में छह माह से लटका है ताला प्रखंड कार्यालय और जिले भर के कई संचालक का कोड रद्द होने से परेशानी बढ़ी। प्रखंड के लोगों को आधार कार्ड बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र में कभी कई आधार सेंटर हुआ करते थे ।लेकिन वर्तमान इस समय में मात्र एक आधार सेंटर अन्य जगह में संचालित है। आधार बनाने के लिए भारी भीड़ जुट रही है लोगों को कई दिन बाद नंबर मिलता है। बहुत लोगों को तीन से चार दिन आना पड़ता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। अधिक भीड़ होने के कारण सेंटर के बाहर मेला का दृश्य बना रहता है। फार्म जमा करने के लिए लोगों को धूप में दिनभर बैठना पड़ रहा है। तो भीड़ के कारण आइसक्रीम गोलगप्पे आदि बेचने वाले की दुकान वहां पर लग रही है। प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित आधार सेंटर पिछले 6 महीने से बंद है जबकि मधेपुरा शहर में भी संचालित कई आधार सेंटर 4 महीने से बंद है। वहीं प्रखंड कार्यालय और शहर के संचालक का कोड रद्द कर दिया गया है।आधार सेंटर पर बच्चों के लिए आधार बनाने आए कई अभिवावक ने बताया कि तीन दिन परेशान होना पड़ गया। स्कूलों में आधार अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण परेशानी हो रही है। लोगों को अपने काम छोड़कर आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में बीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार सेंटर कई महीना से बंद है, जिला से निर्गत होते ही फिर से शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है शीघ्र ही आधार सेंटर शुरू हो सकेगा।