रामनवमी पर्व को लेकर इसबार पुरानी बाजार हनुमान मंदिर में ऐसे हुई तैयारी, कितना पुराना है यहां से निकलने वाली शोभायात्रा, पढ़ें पूरी खबर

रामनवमी को लेकर एक माह से चल रही तैयारी में दिखेगा कुछ खास, महावीरी पताका से पट गया पूरा शहर, खरीदारी को लेकर दिनों भर रही भीड़, हर हनुमान मंदिर में पूजा को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार हनुमान मंदिर में रामनवमी पूजा को लेकर पूरे मुहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं हनुमान मंदिर को भी आकर्षक लाईट व फूलों से सजावट की गई है। वहीं रामनवमी पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। वैसे तो पूरे जिले में रामनवमी पर्व को लेकर हनुमान मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, लेकिन पुरानी बाजार हनुमान मंदिर आकर्षण का केंद्र बन गया है।

यहां वर्ष 1952 से निकाली जा रही शोभायात्रा का 73वां वर्ष पूरा हो जायगा। शहर के पुरानी बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को स्थानीय लोगों द्वारा विषेष तैयारी की गई है। एक सप्ताह पूर्व से ही पुरानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर रंग-रोगन व सजावट का कार्य तेजी से किया जा रहा था। मंदिर के मार्ग पर महावीरी पताका व रंग-बिरंगे लाईटों से आकर्षक सजावट की गई है।

मंदिर के बाहरी सतह पर लगे मेटल रैलिंग के उपर महावीरी ध्वज लगाया गया है। मंदिर समिति के संरक्षक पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार व अध्यक्ष शास्वत राज ने बताया कि मंदिर समिति के लोगों व स्थानीय लोगों की मदद से इसबार विषेष तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि जिस मुहल्ले में यह मंदिर है वह जिले का बड़ा किराना मंडी है। यहां पूरे जिले के लोग खुदरा व होलसेल की खरीदारी करने पहुंचते हैं, ऐसे में इस क्षेत्र का महत्व काफी है,

लोग खासकर इस इलाके में महावीर मंदिर का दर्षन करने रामनवमी पर जुटते हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या रामलला की मंदिर स्थापना के बाद लोगों का आस्था इस मंदिर के प्रति काफी बढ़ गया है। मंदिर का आस्था ऐसा है कि लोग बाजार आने के बाद एक बार मंदिर में मत्था टेकने जरूर चले आते हैं। इसके साथ ही यहां लगा मंदिर का घंटा लोग दिनों भर दर्शन के दौरान बजाते रहते हैं, जिससे यहां का पूरा इलाका भक्तिमय होते रहता है।

यही कारण है कि इस प्राचीन हनुमान मंदिर में हर साल रामनवमी पर विषेष पूजा-अर्चना किया जाता है। गौरतलब हो कि नगर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर, प्रसाद बिगहा दुर्गा मंडप, शोभनाथ मंदिर, मालगोदाम, स्टेषन रोड, गढ़पर, पारनवादा, शोभिया मंदिर, गोंदापुर, रामनगर, मिर्जापुर तथा साहेब कोठी षिव-पार्वती मंदिर सहित आस-पास के हनुमान मंदिरों में रामनवमी को लेकर भव्य तैयारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *