एक घंटे के अंदर पुलिस ने शहर से किस अपहृत व्यवसायी को किया सकुशल बरामद, वाहन के साथ किसे किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर 

नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से दामाद ने ससुर को कराया था अपहरण, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा से पुलिस ने बरामद कर पायी बड़ी सफलता
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास से एक व्यवसायी का अपहरण शनिवार की सुबह कर ली गई। इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को जैसे ही मिली, त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति को महज एक घंटे में बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।

एसपी अभिनव धीमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ व्यक्ति द्वारा एक व्यवसाई का अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए

तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपहृत व्यक्ति के बरामदगी को लेकर छापेमारी की गई। सटीक आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर महज एक घंटे के अंदर अपहृत व्यवसायी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखर गांव से सकुशल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त एक चालक को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि अपहृत व्यवसायी संजीव का दामाद उदय कुमार पिता प्रकाश साव जो

रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का रहने वाला है, उसके द्वारा ही अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था। दहेज के रुप में पैसे की मांग को लेकर दामाद ने घटना को अंजाम दिया था।

अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार चालक रजौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी गोविंद प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार है तथा जब्त बोलेरो नियो जिसका नम्बर बाीआर/27पी-3695 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *