दरअसल मुंगेर में प्रसिद्ध सीताकुंड में एक माह तक चलने वाले सीताकुंड माघी मेला का मंगलवार की शाम विधिवत उद्घाटन हो गया। मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव, एमएलसी लालमोहन गुप्ता, मुंगेर के डीडीसी अजीत कुमार, एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर और दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
वही इस मौके पर भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि सीताकुंड धार्मिक न्यास समिति से संबंद्ध हो गया है। जबकि पर्यटन विभाग ने सीताकुंड के विकास के लिए 5.35 करोड़ रूपया की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर इसी वित्तीय वर्ष में सीताकुंड का विकास कार्य शुरू किया जायेगा।
वही मुंगेर के डीडीसी ने सीताकुंड विकास समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां एक माह तक अनवरत मेला का आयोजन होता है। जिसका संचालन समिति बेहतर प्रबंधन के साथ आज तक करती आ रही है। वही एसडीओ सदर ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से सीताकुंड संबंद्ध हो चुका है। न्यास समिति गठन होने तक एक वर्ष के लिए उनको न्यास का अस्थायी न्यासधारी नियुक्त किया गया है। उनका प्रयास होगा कि शीघ्र सीताकुंड न्यास समिति गठन किया जाय।
उन्होंने कहा कि सीताकुंड विकास को लेकर धार्मिक न्यास पर्षद और पर्यटन स्थल प्रपोजल मांगेंगी उसे शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख नरेश मंडल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार, शिशिर कुमार लालू, पूर्व जिप सदस्य परवेज चांद, साहब मलिक, अजय यादव, राजीव रंजन डब्लू सहित अन्य मौजूद थे।