दरअसल मुंगेर जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार टीकारामपुर निवासी कुख्यात अपराधी उनिल राय को एसटीएफ और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से टीकारामपुर में घेराबंदी कर गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के पास से पुलिस ने 05 राउंड गोली व 01 पिस्टल भी बरामद किया है।
वही इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि उनिल राय जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था। गंगा पार टीकारामपुर के दियारा में उसने आतंक मचा रखा था। वह पूर्व से हत्या के मामले में नामजद था जो फरार चल रहा था। और आज गुप्त सूचना मिली थी कि उनिल राय टीकारामपुर स्थित घर आया है।
सूचना सत्यापन के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में टीकारामपुर स्थित एसटीएफ टीम और जिला पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया। जिसे गुरूवार की सुबह संयुक्त टीम ने उनिल मंडल के घर की पूरी तरह घेराबंदी करते हुए उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 05 राउंड जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद हुआ है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि हत्या मामले में फरार चल रहे जिला के टॉप टेन अपराधी में शुमार उनिल राय को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।