बेगूसराय : फफौत से सिउरी तक बुढ़ी गंडक बाँध सड़क का होगा कालीकरण, DM ने जल संसाधन विभाग को लिखा पत्र…

Ffaut -Siuri Budhi Gandak Dam Road : बेगूसराय के खोदावन्दपुर प्रखंड स्थित फफौत से लेकर मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के सिउरी तक बुढ़ी गंडक नदी पर बने बाँध की सड़क के कालीकरण की दिशा में डीएम तुषार सिंगला (DM Tushar Singla) ने अहम पहल की है। डीएम ने इस संबंध में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर बाँध सड़क के कालीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

पत्र के माध्यम से डीएम तुषार सिंगला ने कहा की स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सड़क के कालीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कुल 35 किमी लंबी और 5 मीटर चौड़ी इस बाँध सड़क की स्थिति लंबे समय से जर्जर बनी हुई है, जिससे राहगीरों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ट्रैफिक दबाव कम करने में सहायक होगा यह मार्ग

गौरतलब है कि बेगूसराय से रोसड़ा को जोड़ने वाली SH-55 पर वर्तमान में भारी ट्रैफिक का लोड है। ऐसे में फफौत से सिउरी तक यदि बाँध की सड़क का कालीकरण कर दिया जाता है, तो यह मार्ग SH-55 का एक व्यवहारिक और सुगम वैकल्पिक मार्ग के रूप में उभर सकता है।

यह मार्ग विशेष रूप से दोपहिया वाहनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके अतिरिक्त, SH-55 पर ट्रैफिक जाम की स्थिति में प्रशासनिक आवागमन और आपातकालीन सेवाओं के लिए भी यह सड़क एक उपयोगी विकल्प प्रदान करेगी।

बता दे की बाँध पर बनी इस सड़क का कालीकरण न सिर्फ लोगों के लिए सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करेगा, बल्कि इससे बाँध की मजबूती भी बढ़ेगी। इससे संभावित प्राकृतिक आपदाओं और बरसात के मौसम में होने वाले कटाव से बाँध की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

रोसड़ा से फफौत तक पहले ही हो चुका है कालीकरण

मालूम हो की रोसड़ा से फफौत तक बाँध की सड़क का कालीकरण पहले ही किया जा चुका है। अब यदि फफौत से सिउरी तक शेष हिस्से को भी काली किया जाता है, तो यह पूरा बाँध मार्ग सुगम और उपयोगी बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *