Begusarai News : एक तरफ देश में सास-दामाद के साथ फरार हो गई…तो कहीं समधी-समधन के दिल मचल रहे. इसी कड़ी में बेगूसराय से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां ग्रामीणों ने एक महिला और एक डाटा ऑपरेटर को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पहले जमकर पिटाई की फिर दोनों की जबरन शादी करवा दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला 5 बच्चे की मां है। जबकि, डाटा ऑपरेटर भी एक बच्चे का पिता है। पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजा गांव की है।
एक साल से चल रहा था प्रेम संबंध
बताया जा रहा है कि 5 बच्चों की मां का गांव में रह रहे डाटा ऑपरेटर विकास कुमार के साथ पिछले 1 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। विकास साहेबपुरकमाल प्रखंड में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं और वे स्वयं भी एक बच्चे के पिता हैं। दोनों के बीच चल रहे प्रेम-संबंध की जानकारी गांव वालों को पहले से थी।
पहले भी पकड़े गए थे, हुई थी पंचायत
दरअसल, करीब 3 माह पहले भी ग्रामीणों ने इन दोनों प्रेमी युगल को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया था। उस समय गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें दोनों से यह वादा करवाया गया था कि वे अब दोबारा नहीं मिलेंगे। लेकिन बावजूद भी प्रेम-संबंध पर विराम नहीं लग सका।
फिर पकड़े गए साथ में, इस बार गांव वालों ने…
ऐसे में एक बार फिर से ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। फिर होना क्या था…इस बार ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने दोनों को पकड़कर पहले युवक की जमकर पिटाई की फिर उन्हें गांव के ही सामुदायिक भवन में बंद कर दिया। इसके बाद दोनों की जबरन शादी करवा दी।
महिला ने कहा– अब नए पति के साथ रहना चाहती हूं
घटना के बाद महिला ने साफ शब्दों में कहा कि- “वह अब अपने बच्चों के साथ विकास कुमार के साथ ही रहना चाहती है।” वहीं विकास कुमार ने यह कह कर सबको चौंका दिया कि- “वह अपनी पहली पत्नी को भी नहीं छोड़ेगा और दोनों पत्नियों के साथ रहेगा।” विकास ने कहा कि गांव वालों ने दबाव डालकर उसकी जबरन शादी करवाई है।
पुलिस पहुंची गांव, प्रेमी युगल को लिया हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों प्रेमी युगल को अपने साथ थाने ले गई है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।