DDA Housing : दिल्ली में केवल 8 लाख में खरीदें अपना घर, यहां जानें- सबकुछ…

DDA Housing : अगर आप भी राजधानी दिल्ली में अपने सपनों का घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है. परंतु, आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो यह आर्टिकल आपको खुश कर सकती है. दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर से “DDA Housing” स्कीम के तहत सस्ते घर मुहैया करवाए जा रहे हैं…..

ऐसे में आप केवल 8 लाख में भी दिल्ली में अपना घर खरीद सकते हैं. “DDA Housing” स्कीम के तहत 15 जनवरी 2025 से घरों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कीम के तहत 3 तरह के घर उलब्ध हैं. जिसमें-

  • श्रमिक आवास योजना
  • सबका घर आवास योजना
  • स्पेशल हाउसिंग

स्कीम के तहत घरों को लॉन्च किया गया हैं. जबकि, श्रमिक आवास योजना में “पहले आओ…पहले पाओ” के तहत घरों का वितरण किया जा रहा है. इसमें पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थी भी फायदा ले सकते हैं. बुकिंग की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है. जबकि, स्पेशल हाउंसिंग के तहत ई-ऑक्शन के माध्यम से घर दिए जाएंगे…..

अगर आप भी घर खरीदने के लिए बुकिंग या फिर अधिक जानकारी चाहते हैं तो आपको DDA की आधिरकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाना होगा. यहां जाकर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है. इसके अलावा आप टोल-फ्री नंबर 18000110332 पर भी संपर्क कर सकते हैं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *