लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र के अकहा बंधकट्टा के समीप शुक्रवार को ई रिक्शा पलटने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला के पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भरतखंड निवासी सुरेन्द्र शर्मा की पत्नी 29 वर्षीय वंदना देवी सलारपुर बाजार से रेलवे ग्रुप डी का फार्म भरकर टोटो से वापस अपने गांव लौट रही थी. उसके साथ ही उनका चार वर्षीय पुत्र जय कुमार भी था. इसी दौरान अकहा बंधकट्टा के समीप टोटो अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई. घटना दोनों बुरी तरह से घायल हो गये.
इधर टोटो पलटने की सूचना भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद को मिला तो वे दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजने की तैयारी में लग गए. मौके पर मौजूद भरसो गांव के तूफान कुमार ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए आनन-फानन में 4 वर्षीय जयकुमार को बाइक से परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि भरतखंड थानाध्यक्ष घायल महिला को भी परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने में मदद की. लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया.
बताते चलें कि वंदना देवी का मायका कुल्हड़िया और ससुराल भरतखंड था. उनके पति सुरेंद्र शर्मा लुधियाना में मजदूरी करते हैं. मृतका को 3 पुत्री और 1 पुत्र है. घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद पुलिस ने महिला के शव को खगड़िया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि गोगरी- नारायणपुर बांध पर भरसो – अकहा के बीच बंधकट्टा के समीप तीखा मोड़ होने के कारण उक्त स्थान पर बराबर सड़क दुर्घटना होती रहती है. घटना पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, सौढ दक्षिणी पंचायत की मुखिया विनीता देवी सहित परबत्ता प्रखण्ड के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है.