रेफरल अस्पताल बरबीघा से निकाली गई भव्य शिव बारात..काफी संख्या में लोग हुए शामिल

Barbigha-बुधवार के देर संध्या महाशिवरात्रि को लेकर रेफरल अस्पताल बरबीघा स्थित शिव मंदिर से भव्य बारात निकाली गई.बारात में स्थानीय लोगों के साथ-साथ भूत-प्रेत, नाग, औघड़, साधु आदि का रूप धरकर शिव के गणों की तरह कई लोग नाचते-गाते चल रहे थे.बारात में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार भी शामिल हुए.अस्पताल से निकलकर शिव बारात पुरानी शहर होते हुए फैजाबाद के रास्ते पुराना ब्लॉक परिसर पहुंचा, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा शिव बारातियों का भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान डीजे पर बज रहे भगवान भोलेनाथ के गानों पर लोगों ने जमकर ठुमका भी लगाया.वही डॉ आनंद कुमार और उनकी पत्नी डॉक्टर रितु कुमारी के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शिव विवाह संपन्न करवाया गया. इस अवसर पर डॉक्टर ऋषभ कुमार ने कहा कि शिव बारात केवल एक धार्मिक झांकी नहीं, बल्कि यह भगवान शिव के तांडव, विरक्ति और उनकी अनूठी बारात को दर्शाने का माध्यम है.यह झांकी यह बताता है कि शिव सबको अपनाने वाले देवता है,चाहे वे देव हों, दानव हों, या भूत-प्रेत.

उन्होंने भगवान भोलेनाथ से समस्त क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि और निरोग काया के लिए प्रार्थना भी किया.बताते चलें कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अनेक स्थानों से भव्य शिव बारात निकाली गई. इसमें प्रमुख रूप से शेरपर गांव स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी, शिवपुरी और बुल्लाचक मोहल्ला आदि के जगहों से भव्य शिव बारात निकाली गई थी.

कुल मिलाकर आधी रात तक शिव की भक्ति में रंगे भक्तों का अनोखा संगम देखने को मिला.शिव बारात में पुरुषों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *