Barbigha:-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर एसकेआर कॉलेज बरबीघा के खेल मैदान में 25 महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य भाजपा के शेखपुरा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को मोमेंटो तो देकर उनका हौसला अफजाई किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.यह दिन महिलाओं के सशक्तिकरण, समानता, अधिकारों और उनके समाज में योगदान को याद करने का दिन होता है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़ने की आजादी मिली है. सरकारी नौकरी हो या पॉलिटिक्स हो या फिर कोई खेल, सभी विधाओं में महिलाएं अपना जौहर दिखा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित की गई है. वही मौके पर उपस्थित भाजपा नेता वरुण कुमार ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका केवल परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि वे शिक्षा, विज्ञान, राजनीति, खेल, व्यवसाय, रक्षा, और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.हालांकि आज भी कई जगहों पर लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा और शिक्षा में भेदभाव जैसी चुनौतियाँ बनी हुई हैं.
समाज को अपनी इस रूढ़िवादी सोच को बदलकर महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए.इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, हीरालाल सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष अप्पू सर्राफ, शेखोपुरसराय मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश विद्यार्थी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.