न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के कम्हरिया में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के छठे दिन पूर्णाहुति के साथ भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में महायज्ञ में आये सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने कहा कि दिन के 11 बजे दिन में यज्ञ की पूर्णाहुति हुआ जिसके बाद 12 बजे दिन में देवों के देव महादेव के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर पूज्य श्री संतोष भाई जी द्वारा भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर जयपुर के लाल पत्थर से निर्मित होगा। वहीं अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तरह इस मंदिर में भी सीमेंट, बालू आदि का उपयोग नहीं किया जाएगा। तीन माह में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए जयपुर में ऑर्डर किया गया है। इस मंदिर में वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर पानी के फव्वारा पर बक्सर का महात्म्य को लाइट के माध्यम से दिखाया जाएगा।