न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को शहर के रामरेखा घाट से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा द्वारा प्रयागराज त्रिवेणी संगम से लाये गए गंगाजल वितरण के लिए जल वितरण रथयात्रा निकाली गई। जो रामरेखा घाट से निकलकर शहर के गोलंबर होते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव हर पंचायत से होकर गुजरेगी।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग सनातन विरोधी भाषा का इस्तेमाल कर रहे है, ऐसे लोगों को सनातन समाज कभी स्वीकार्य नहीं करेगा। हम लोग महाकुंभ का पवित्र गंगाजल हर धर्मावलंबी तक वितरण करेंगे, क्योंकि जो श्रद्धालु किसी भी कारणवश तीर्थराज प्रयाग नहीं जा सकें है उन्हें हम पवित्र जल उपलब्ध करा रहे है ताकि सभी संगम के जल से स्नान कर के पुण्य के भागी बनें। महाकुंभ जल वितरण रथ यात्रा निकालने से पूर्व डॉक्टर मिश्रा ने रामरेखा घाट में रामेश्वरनाथ महादेव का पूजा भी किया। यह जत्था पी०पी० रोड, ठठेरी बाजार चौक, यमुना चौक, बड़ी देवी, दुर्गा मंदिर (सोहनी पट्टी) सिंडिकेट होते हुए गोलंबर तक पहुंची।
डॉक्टर मिश्रा ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ हम लोग मजबूती से खड़े है, यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल नेतृत्व में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन देश देशांतर तक सुर्खियों में है, पूरा विश्व प्रशंसा कर रहा है जबकि कुछ सनातन विरोधी लोग पवित्र संगम जल को विषैला बता रहे है। सनातन धर्मावलंबी यह जानते है कि त्रिवेणी का अमृत जल कभी विषैला नहीं हो सकता है, साठ करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयाग में आस्था की डुबकी लगा चुके है। संत, सन्यासी और सनातन के खिलाफ बोलने वाले लोगों को विधानसभा चुनाव में जनता करारा जवाब देगी और पूरे बिहार में सनातन का झंडा बुलंद होगा।
मौके पर लक्ष्मण शर्मा, धनंजय राय, दिलीप वर्मा, अनूप वर्मा, हैप्पी मिश्रा, राजेश गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष ज्वाला सैनी, प्रो० के के मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, दीपक पाण्डेय, शिवजी पाण्डेय, राजकुमार उपाध्याय, कृष्ण तिवारी, आनंद कुमार, बबुआन मिश्रा, संतोष मिश्रा, राज कपूर वर्मा, राजेश गुप्ता, हरि ओम चौबे, शिवजी, शंभू पाण्डेय, सोनू दुबे, अश्विनी ओझा, दीपक मिश्रा, विष्णु शंकर ठाकुर सहित सैकड़ों लोग रथयात्रा में शामिल रहें।