न्यायलय परिसर में अधिवक्ता एवं न्यायिक पदाधिकारियों ने जमकर मनाया होली का जश्न 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ जमकर होली का जश्न मनाया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर तथा गले मिलकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की बधाइयाँ दी गयी।

 

न्यायालय परिसर के बरामदे में रंगों के पर्व पर होली खेलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। होली के पूर्व बुधवार को न्यायालय का अंतिम कार्य दिवस रहा। न्यायालय में गुरुवार से चार दिन तक अवकाश रहेगा। आगामी सोमवार यानी 17 मार्च को न्यायालय खुलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने कहा कि‌ भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुसार होली रंगों के साथ हर्षोल्लास का पर्व है। इसे वसन्तोत्सव भी कहा जाता है। यह आपसी भाईचारे, प्रेम एवं सौहार्द का अनूठा पर्व है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर अपनी खुशियां साझा करते हैं।

 

सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि यह यादगार पल है बार और बेंच एक साथ होली मिलन समारोह मनाने जाने पर जिला जज हर्षित  सिंह को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला अपर सत्र न्यायाधीश देवराज, राकेश  कुमार राकेश, रघुवीर प्रसाद, अजित कुमार शर्मा, सीजीएम देवेश कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव विन्देश्वर पान्डेय, नंद गोपाल, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, सरोज उपाध्याय, कृपा शंकर राय, गणेश ठाकुर, शेषनाथ सिंह, अरविन्द चौबे, जयप्रकाश चौबे समेत अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *