आरा भास्कर समिति के जिला कार्यालय में नई कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

आरा पब्लिक न्यूज़:- आरा जिला मुख्यालय स्थित अनाइठ हनुमान नगर में सिमोर सदन कार्यालय परिसर में भास्कर समिति के कार्यकारिणी की बैठक समिति के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र की अध्यक्षता में कि गई।आयोजित बैठक के दौरान सदस्यों ने गत बैठक की संपुष्टि करते हुए विचार रखा कि नई कार्यकारिणी के अनुसार बैंक खाता का संचालन हेतु परिवर्तन करने की कार्रवाई की जाए।साथ ही सभी सदस्यों के बीच समिति के संविधान को अक्षरशः पढ़कर प्रस्तुत किया गया।

तदुपरांत होने वाले वार्षिक सम्मेलन पर चर्चा भी कि गई।एवं कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय की जानकारी समिति के पटल पर रखी गई।साथ हीं सभी सदस्यों द्वारा मनोरंजन मिश्र को कार्यालय सहयोगी के रूप में मनोनीत किया गया । भास्कर समिति के नियमित सदस्य विख्यात तांत्रिक ज्योतिषाचार्य स्वर्गीय पंडित घूरन मिश्र के सुयोग्य पुत्र स्वर्गीय पंडित गंगाधर मिश्र जिन्होंने तंत्र और ज्योतिष विद्या के क्षेत्र में सुदूर तक ख्याति प्राप्त की थी जो, जिले के कुर्मी चक (अगिआंव) है। वर्तमान न्यू करमन टोला आरा निवासी जिनके निधन पर उनके

व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों ने समिति के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए दो मिनट का मौन रखा।दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।बैठक में संरक्षक श्ररामेश्वर मिश्र, सच्चितानंद मिश्र,संयुक्त सचिव सुनील कुमार मिश्र,शंभू शरण पाठक,कोषाध्यक्ष दुर्गेश नंदन मिश्र,सचिव राघव मिश्र, मनोरंजन मिश्र, मृत्युंजय पांडे, प्रसिद्ध नारायण मिश्र, देव कुमार मिश्र,संजय कुमार मिश्र दीप्तांशु भास्कर,श्री मुन्ना कुमार मिश्र,सोनू कुमार मिश्र,श्रीमती मधु मिश्रा,जनार्दन मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *