न्यूज़ विज़न। बक्सर
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बक्सर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों द्वारा गलत तरीके से रेलवे टिकट बेचने वालाें के खिलाफ अभियान चलाया जिसमे त्यौहारी सीजन के बाद टिकट दलालों के विरुद्ध डुमरांव स्टेशन के टिकट काउंटर पर निगरानी के दौरान एक युवक को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि युवक के पास से पास अन्य चार व्यक्तियों के लिए तत्काल टिकट शालीमार से चेन्नई तक का, तीन बिना भरा हुआ आरक्षण मांग पत्र बरामद किया गया। पकड़े गए टिकट का मुल्य 3560 रुपए है। पकड़ा गया युवक डुमरांव थाना क्षेत्र के एकाैनी गांव के शांतनु कुमार चंद का पुत्र अविनाश कुमार है। युवक ने आरपीएफ काे बताया कि 100 से 200 प्रति टिकट किराया के अतिरिक्त लाभ लेकर टिकट बनवाने का कार्य करता है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी का कहना है कि त्योहार के बीतने एवं शादी विवाह के अवसर के मद्दे नजर टिकट काउंटर पर टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं। जिसके लिए आरपीएफ पोस्ट बक्सर के उप निरीक्षक दिनेश चौधरी साथ अन्य सदस्यों की टीम गठित कर टिकट दलालों की संदिग्ध भूमिका पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था। जिसके तहत गलत तरीके से रेलवे टिकट की खरीद-बिक्री करने वाले को पकड़ा गया है। ऐसे लाेगाें के सक्रिय होने से आम लोगों को टिकट मिलने में काफी कठिनाई होती है। आरपीएफ के कार्रवाई के बाद रेलट टिकट के कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।