रोटी बैंक ने मनाया 8वां स्थापना दिवस, गरीबों और जरूरतमंदों को खिलाया विशेष भोजन

बक्सर खबर। रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार की रात रोटी बैंक ने 8वें स्थापना दिवस का आयोजन शानदार तरीके से मनाया। इस मौके पर चेयरमैन कमरुन निशा और रोटी बैंक के अध्यक्ष रासबिहारी ओझा ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को विशेष भोजन परोसा गया। रोटी बैंक, जो अनवरत प्रतिदिन भूख के खिलाफ लड़ाई में जुटा है, इस विशेष दिन पर भी अपने कर्तव्यों को निभाते हुए जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर दिखा।

इस मुहिम में सक्रिय कार्यकर्ताओं प्रदुमन जी, केके मिश्रा, लक्ष्मण यादव, मनोज ओझा, ओमजी यादव, धीरेंद्र, गोपी जी, वंश नारायण, शेखर कुमार और रासबिहारी ओझा ने रेलवे स्टेशन परिसर में गरीब, लाचार, वृद्ध, दिव्यांग और असहाय लोगों को भोजन वितरित किया। भोजन में पूरी, रोटी, कचौड़ी, बुंदिया, चावल, दाल, कढ़ी और सब्जी परोसी गई। इस दौरान रोटी बैंक के सभी कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए। कार्यक्रम में रासबिहारी ओझा ने कहा, “रोटी बैंक इंसानियत और मानवता का प्रतीक है। यह जरूरतमंद लोगों को सिर्फ भोजन ही नहीं, बल्कि कपड़े, कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध कराता है।” रोटी बैंक बक्सर ने समाज के हर वर्ग से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की। जो लोग जरूरतमंदों को भोजन या अन्य मदद पहुंचाना चाहते हैं, वे रोटी बैंक से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क नंबर: 94310 83744 , 90061 16006

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *