न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत बासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के मुकुंदडेरा गांव के समीप डुमरांव- बिक्रमगंज सड़क पर बस के चपेट में आने से दाे वर्षीय बच्चे की माैत हाे गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया एवं वरीय अधिकारियों काे मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों काे समझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में ;प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकुंदडेरा गांव के सुनील कुमार राय उर्फ सुनील राजभर का दाे वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार अपनी मां और मामा के साथ चाैसा नानी के घर आये थे। बताया जा रहा है कि सभी बक्सर से बस से गांव जा रहे थे। मुकुंद डेरा गांव के समीप बस रुकने के बाद महिला अपने बच्चों के साथ उतर रही थी। उसी दौरान बस चल पड़ी। बस के चलने के बाद मासूम बच्चा बस के चपेट में आ गया। बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हाे गई। हालांकि स्थानीय लाेग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मृत घाेषित कर दिया। घटना से पीड़ित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हाे गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डुमरांव-बिक्रमगंज सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही वासुदेवा ओपी के साथ नावानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों काे समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बासुदेवा ओपी प्रभारी मधुबाला भारती ने बताया कि डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर बस के चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।