राज्यदलपति एवम ग्राम रक्षादल ने की बैठक   

बीआरएन बक्सर। बाजार समिति के प्रांगण मे बिहार राज्यदलपति एवम ग्राम रक्षादल की बैठक रविवार को श्याम बिहारी सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। उपस्थित सभी दलपतियों के द्वारा मांग की गयी कि पूर्व मे बढाये गये मानदेय भत्ता का भुगतान जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित किया जाय। उक्त बैठक मे कहा गया कि सभी दलपतियों का सरकारी विभाग मे वरीयता के आधार पर नियुक्ति की जाय। साथ ही उक्त बैठक मे निर्णय लिया गया की आगामी 25 फरवरी को पटना गर्दनीबाग मे अपने 11 सूत्री मांगों के साथ सभी दलपति एवं ग्राम रक्षादल के सदस्य एकत्र होंगे।

ग्राम रक्षा दल के पदाधिकारियों ने अपने मांगों के समर्थन मे एकजुट रहने का आह्वान किया। उक्त बैठक मे इटाढी प्रखंड के चिलहर पंचायत से छठ्ठू राम, नंदजी सिंह, पुनीत सिंह, देवानंद प्रसाद, राजगृही राम, बृजमोहन राम, शशिकान्त, नइम खान, त्रिभुवन नारायण सिंह, इन्द्रजीत सिंह यादव, बबन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *