बक्सर पब्लिक न्यूज़:- बक्सर जिले के इटाढी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मी गांव निवासी एक छात्रा के कोटा रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कर्मी गांव निवासी रविंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु सिंह राजपूत कोटा विज्ञान नगर पीजी में रहकर के पढ़ाई करता था।जिसके शव कोटा ढ़कनिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पर मिला है।
मृतक के चाचा विनय सिंह राजपूत उर्फ भोलू ने शुक्रवार के दिन जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा हिमांशु के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान कर परिजनों को दूरभाष पर सूचना दी गई।की हिमांशु का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि दो भाइयों में सबसे बड़ा था। जो कोटा में रहकर पिछले एक साल से निट के तैयारी कर रहा था।घटना के सुचना पर उसके मां बेसुध पड़ी हुई है।यही मृतक छात्र के बूढ़े दादा-दादी को अब भी भरोसा नहीं हो पा रहा है कि हिमांशु इस दुनिया में अब नहीं रहा।इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।