बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंटाही मोहल्ला में बीती रात बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह वारदात अहमदाबाद में विजिलेंस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत मुन्ना यादव के घर में हुई। जहां लाखों रुपये के जेवरात, नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए गए। चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित मुन्ना यादव की मां शांति देवी ने बताया कि रोजाना की तरह जब वह सुबह अपने बेटे के घर के पास पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। पहले उन्हें लगा कि उनका बेटा अहमदाबाद से वापस आ गया है। लेकिन जब वह अंदर गईं तो वहां का नजारा देख हैरान रह गईं। घर के सभी कमरे खुले हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। तुरंत उन्होंने अपने बेटे को फोन कर चोरी की सूचना दी और आसपास के लोगों को भी जानकारी दी।
मुन्ना यादव अहमदाबाद में विजिलेंस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं और वहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं। पर्व-त्योहारों पर ही वे अपने गृह नगर आते हैं। उनके घर की देखभाल उनकी मां करती हैं, जो पास में ही रहती हैं। चोरी की सूचना मिलने के बाद मुन्ना यादव अहमदाबाद से बिहारशरीफ लौट रहे हैं।
चोरी की घटना में लाखों रुपये के गहने, नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। जिससे पुलिस को चोरों की पहचान करने में मदद मिल सकती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस वर्ष मोहल्ले में आधा दर्जन घरों में चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इलाके में पुलिस गश्ती न होने के कारण चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।
इस मामले में बिहार थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर पिछले 3-4 महीने से बंद था। जिससे चोरों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हुई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित परिवार चोरी गए सामान का आकलन कर रहा है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द