बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच माध्यमिक परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा के दौरान अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से तीन फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया।
प्रथम पाली की परीक्षा में किसान कॉलेज सोहसराय और सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ परीक्षा केंद्र से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। जिन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में भी सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ से एक अन्य परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। इससे पहले प्रथम दिन की हिंदी विषय की परीक्षा में आदर्श हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से भी एक फर्जी परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया था।
जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दूसरे दिन भी कई परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इसके बावजूद कई परीक्षार्थी तय समय के बाद केंद्रों पर पहुंचे। जिससे वे परीक्षा देने से वंचित रह गए।
मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल 1053 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें प्रथम पाली में 524 और द्वितीय पाली में 529 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द