Biharsharif: नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को भारी मात्रा में शराब और शराब बिक्री से कमाए गए लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि लहेरी थाना क्षेत्र के आलमनगर यादव टोला में धर्मेंद्र यादव, बबलू यादव और उपेंद्र यादव के द्वारा एक महिला के जरिए अवैध शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। इस सूचना के आधार पर महिला पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।
इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारी से एक महिला उलझ गई और उसने दांत काट लिया। इसी बीच, मौके का फायदा उठाकर तीनों पुरुष शराब कारोबारी वहां से फरार हो गए। हालांकि, महिला कारोबारी को भारी मशक्कत के बाद काबू में कर लिया गया। जब उनके घर की तलाशी ली गई, तो अंदर से 200-200 मिलीलीटर के प्लास्टिक की थैलियों में भरी 130 पाउच अवैध देशी चुलाई शराब, नगद ₹4,96,722 रुपये और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया।
महिला से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से देशी शराब की खरीद-बिक्री में संलिप्त है, और बरामद नकदी शराब बिक्री से अर्जित की गई है। इसके बाद महिला को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया, और बरामद सामान को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने फरार शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी जारी रखने की बात कही है।
गिरफ्तार आरोपी लहेरी थाना क्षेत्र के आलमनगर यादव टोला निवासी धर्मेंद्र यादव की पत्नी सरोज देवी (45) पर अवैध शराब कारोबार में शामिल होने का आरोप है।
इस कार्रवाई में महिला सिपाही निशा भारती, संतोष कुमार सिंह, चंदन कुमार, सशस्त्र बल, और लहेरी थाना पुलिस शामिल थे।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब कारोबार या इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने भरोसा दिया है कि इस तरह की सूचनाएं गुप्त रखी जाएंगी।
Click here to join our Nalanda Reporter WhatsApp & Telegram group!