बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 60 वर्षीय जनवितरण प्रणाली (PDS) दुकानदार योगंदर साव ने घर में काम करने वाली 13 वर्षीय मासूम लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी ने 6 मार्च की शाम को घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। लेकिन डर के कारण लड़की ने यह बात अपने परिजनों को तीन दिन बाद 9 मार्च को बताई।
परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा। वहीं वारदात के बाद आरोपी डीलर घर छोड़कर फरार हो गया। नालंदा महिला थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी पिछले चार महीनों से मोहल्ले में स्थित डीलर योगंदर साव के घर में झाड़ू-पोछा और साफ-सफाई का काम कर रही थी। 6 मार्च की शाम को जब आरोपी का परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता गया हुआ था, तब घर में केवल बुजुर्ग पति-पत्नी मौजूद थे। इसी मौके का फायदा उठाकर डीलर ने लड़की के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद लड़की इतनी डर गई कि उसने किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन जब सदमे से उबरने के बाद उसने 9 मार्च को अपने माता-पिता को सारी आपबीती सुनाई और पेट दर्द की शिकायत की तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर के पास जाकर हंगामा किया और पुलिस से आरोपी जल्द गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि आरोपी फिलहाल फरार है। लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस जघन्य अपराध ने एक बार फिर समाज की असलियत को उजागर कर दिया है। जहां मासूम लड़कियों तक की सुरक्षा खतरे में है और हवस के भूखे दरिंदे बेखौफ घूम रहे हैं। प्रशासन से मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
- बिहार पुलिस भर्तीः मार्च-अप्रैल तक पूरी होगी सिपाहियों की बंपर बहाली
- CM ने मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा का लोकार्पण कर दी नई पहचान
- घी, मखाना और गुलाब जामुनः अमेरिका और कनाडा तक लहराया नालंदा डेयरी का परचम
- संविदाकर्मियों से छीने गए स्कूल निरीक्षण का अधिकार, जानें असल वजह !
- शिक्षक पात्रता परीक्षा: आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को मिली 0.5 अंक की राहत