पुलिस सप्ताह 2025 मनाए जाने के मौके पर पुलिस पब्लिक के बिच क्रिकेट टूर्नामेंट एवं भौली बॉल का हुआ टुरनामेंट।

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड के फुल्लीडुमर प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान पर फुल्लीडुमर थाना के थानाध्यक्ष बबलु कुमार के साथ साथ सहायक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल एवं पब्लिक के बिच भाली बाँल का खेल खेला गया। जिसमें पब्लिक की जीत हुई पुलिस की हार हो गयी। इस मौके पर थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा एवं खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण के द्वारा शिल्ड का वितरण किया गया।

वहीं खेसर थाना की पुलिस एवं पब्लिक में +2 उच्य विधालय खेसर के खेल मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल का आयोजन किया गया। जिसमें 12 ओभर का क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल खेलते हुए पहले बल्लेबाजी खेसर थाना की पुलिस खेलते हुए 112 रन बनाते हुए ऑल आउट हो गए। जब दुसरी पालि पब्लिक के द्वारा खेले जाने पर 113 रन बनाते हुए जित हासिल कर लिया गया। खेल में मेन आफ दी मैच में खेसर थाना की पुलिस अंकित कुमार ने 52 रन बनाकर हासिल किया। खेल का उदघोसक के रुप में रीतु राज एंव रवीगुलशन थे खेल समाप्ति के बाद फुल्लीडुमर थाना के थानाध्यक्ष बबलू कुमार एवं खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण दोनों ने संयुक्त रूप से शील्ड का वितरण किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस सप्ताह के चलाए जा रहे कार्य क्रमके आधार पर एवं जिले के पुलिस कप्तान को आदेश के आलोक पर कराया जा रहा है।

और सबके साथ ही अन्य प्रकार कि कार्य क्रम भी चलाया जाएगा। जिससे पुलीस और पब्लिक के विच एक अच्छा संबंध बने वहीं खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से बारीक चेतना बढ़ती है। खेल चाहे जो भी हो चाहे फुटबाल हो भौली भाल हो क्रिकेट हो हाकी हो टेनीश बाल हो सभी खेलों से शरीर का व्यायाम हो जाता है। खेल जगत में अगर आप बेहतर प्रदर्शन कर दिखाते हैं तो इस माध्यम से भी आप बहुत दुर आगे बड़ सकते हैं। और मौके पर खेल प्रेमी भी काफी संख्या में खेल मैदान देखने को लेकर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *