सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत पाराचक मैदान में लगातार चल रहेदो दिवसिय जिला वार्षिक संतमत सत्संग 33 अधिवेशन रविवार को भंडारा प्रसाद वितरण के साथ ही समापन की घोषना संध्या पांच बजे कर दी गयी। इसके साथ ही कथा वाचक के रुप में आए भागलपुर कुप्पा घाट आश्रम से वरिष्ठ प्रमोद बाबा ,शंकर बाबा, सत्य प्रकाश बाबा ,एवं अन्य साधु महात्माओं को माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। अभिनन्दन पत्र भी समर्पित किया गया।
इस दो दिवसीय संयत सत्संग को सफल बनाने को लेकर राहुल रंजन,अजय कुमार,उमेश राणा , विजेंद्र राणा , इंजीनियरिंग महेश्वर प्रसाद,गंजा नंद भगत गुलज़ारीलाल भास्कर यादव रामदेव मंडल ,श्याम यादव पंकज कुमार,बादल यादव, भावेश पंडीत मुरलुधर पंडीत समेत खजुरी गांव एवं पड़ाव चक गांव के दर्जनो युवाओं ने काफी सहयोग करते हुए कार्य क्रम को सफल बनाएं।