बेतिया /राजू शर्मा से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मेहनत ही सफलता की कुंजी है का अर्थ है कि यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप अपनी परियोजनाओं में सफल होंगे। आपकी सफलता की संभावना काफी बढ़ जाती है जब आप हार को स्वीकार करने से इनकार करते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ प्रयास करते हैं।जिसे साबित करके दिखाया है । पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के लोहियरिया पंचायत अंतर्गत यादोछापर वार्ड नंबर 12 निवासी धीरज राय की पुत्री रितिका कुमारी ने कॉमर्स इंटर के बिहार राज्य में टॉप 10 में परचम लहराई है।
इसको लेकर क्षेत्र में हर्ष की लहर है। बताते चलें कि रितिक की मां लोहियरिया पंचायत की उपमुखिया है । रितिक की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से आरंभ हुई उसके बाद राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय बेतिया पश्चिमी चंपारण में आइकॉम की दाखिला ली। इस वर्ष हुई परीक्षा में बिहार स्तर पर टॉप 10 में स्थान पाई है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता दादा दादी और गुरुजन विनोद कुमार चौबे को दी है। रितिका ने बताया कि वह बीकॉम करने के बाद दरोगा की तैयारी करेगी वह दरोगा बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
रितिका बताती है की हार्ड वर्क के बिना कुछ भी पाना असंभव है, कठिन परिश्रम सफलता के लिए सबसे जरूरी है। कड़ी मेहनत के बिना कोई भी व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल नहीं कर सकता । रितिका के पिता धीरज राय किसान परिवार से आते हैं व इनकी मां उप मुखिया सहित कुशल गृहणी है ।इस मौके पर सुभाष राय, बबलू पांडे ,मनकेश्वर राय कपिल देव पांडे, पिंटू ओझा ,दिवाकर ओझा ,मुखिया विनोद पांडे ,अरुण कुमार ओझा आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।