सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर अंचल अंतर्गत मौजा खेसर थाना संख्या 85 खाता संख्या 575 खसरा 2867 रकवा 2 एकड़ 50 डीसमिल किस्म परती गैरमजरुआ मालिक व ठिकेदार सी एस खतियान के अनुसार पर कैलाश यादव पिता स्वर्गीय गुनी यादव उम्र 60 वर्ष साकिन घियाही थाना खेसर जिला बांका द्वारा पूर्व में भी रोक लगाये जाने के बाबजूद ईंट का दिवार खड़ा कर दिया गया दिनांक 17/3/2025 को भी अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज कुमार एवं खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण के द्वारा संयुक्त रूप से विवादित जमीन का स्थल निरीक्षण कर काम को रुकवाते हुए दिवार हटाने का निर्देश कैलाश यादव को दिया गया। इसके बाबजूद भी आज के तिथी में दिनांक 19/3/2025 तक नहीं हटाया गया बार बार स्थल निरीक्षण करने जाने के कारण अन्य सरकारी कार्य के निशपादन में अनावश्यक विलम्ब होता है इस संदर्भ में खेसर थाना जनता दरबार में 20 /10/2024 को सुनवाई करते उक्त विवादित सरकारी भूमि पर किसी तरह का कोई भी निर्माण कार्य करने पर रोक लगाया गया था इसके बाबजूद भी कैलाश यादव द्वारा सरकारी भूमि को हडपने के उद्देश्यसे लगातार सरकारी आदेश की अबहेलना किया जा रहा था यह कृत सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किये जाने का परीचायक है। साथ ही राजस्व कर्मचारी के द्वारा थाना अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए भारतीय न्याय संघिताके सुसंगत धाराओं के तहत कैलाश यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखीत आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई गयी है। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है। कि राजस्व कर्मचारी अमित कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्यवाही करते हुए कैलाश यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है साथ ही यह भी बताया गया की कैलाश यादव को गीरफदार भी शीघ्र कर लिया जायगा।