सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क खडुआ मोड़ पर से गुप्त सूचना के आधार पर खेसर थाना की पुलिस द्वारा दो महिला देशी महुआ शराब कारोबारी को गुप्त सुचना के आधार पर अलग अलग झोला में सादा पोलीथीन में दस दस लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया। जहां थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण के द्वारा पुछ ताज के दौरान अपना नाम एक ने प्रमीला देवी पति मूसा हांसदा साकीन दुध घटिया थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया वहीं दुसरी शराब कारोबारी ने सुनीता देवी पति सीताराम मूर्मू साकीन दुध घटिया थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया है। सभी दोनों महिला शराब कारो बारी पर मधनिषेध अधिनियम के तहत कानुनी कार्यवाही करते हुए महिला सिपाही के अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।