वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बगहा/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के भेड़िहारी चौक के समीप पंचमुखी महादेव मंदिर के लिए सोमवार की शाम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन का कार्य संपन्न हो गया। काठमांडू के बुद्धा नीलकंठ आश्रम से मंगाए गए पंचमुखी महादेव शिवलिंग को स्थापित करने के लिए भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पांच आचार्यों की टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण
के साथ भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का श्रीगणेश किया गया। मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों के जय घोष से वातावरण शिवमय बन गया। आचार्य रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचमुखी महादेव का मंदिर इधर कहीं भी नहीं है। सौभाग्य की बात है कि बाल्मीकि की तपो भूमि पर अब महादेव के पंचमुखी लिंग स्थापित होगा। वेद पुराणों में भी पंचमुखी लिंग का वर्णन किया गया है।इस अवसर पर गोपाल साह, राजेश टैगोर, पर्यावरण प्रेमी मनोज कुमार, राजेश्वर वर्मा, अंकित,भोला बाबा, अविनाश सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे। भूमि पूजन के दौरान उपस्थित सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने पंचमुखी भगवान शिव की आराधना गीत गाकर किया। शिव भक्तों की माने इस क्षेत्र में पंचमुखी महादेव मंदिर की कमी थी। भगवान की कृपा से वह भी पूरा हो गया।