सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव निवासी हत्या के अभियुक्त 25000 पच्चीस हजार का इनामी घोसीत दस साल से फरार चल रहे अनील पंजीयारा को फुल्लीडुमर थाना के एक मजबूत और सूझ बुझ रखने बाले एवं षष्कत थानाध्यक्ष बबलू कुमार एवं तकनीकी टिम बांका एवं फुल्लीडुमर थाना के सहायक थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलीस बल के सहयोग से गुरुवार की रात्रि गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता पाई गयी है। नगरडीह गांव में खुशी रनजीस में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान मात्र एक सावा विघा जमीन को लेकर चला गया है। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस को नगरडीह गांव सर का दर्द बना हुआ था। अनील पंजीयारा की गिरफ्तारी को लेकर वर्षो से थानाध्यक्ष कई वार छापामारी अभियान चलाया था लेकीन पुलीस खाली हाथ वापस हो जाया करती थी। इस वार बड़ी कामयाबी सफलता हाथ लगी है।