आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल

Chhapra: शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वार्षिक समारोह अभिव्यंजना में धमाल मचाया। एडिशनल एसपी राजकिशोर सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उन्होंने सबको शुभकामनाएं दी व जीवन में निरंतर मेहनत कर सफल होने का आह्वान दिया। स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर निदेशक सौरभ पांडेय ने अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति संकल्पित है। नये सत्र में नामांकन के लिए बच्चों को विशेष सुविधा दी जा रही है।

स्वागत नृत्य – शुभ दिन आयो रे- प्रियांशी, सिया, महिमा, अदिति, लक्ष्मी ने प्रस्तुत किया। शिव तांडव योगा – भारती ने किया। नृत्य वाका वाका वर्ल्ड कप, यू के जी व चक चक धूम धूम, एल के जी के छात्रों ने प्रस्तुत किया। पापा मेरे पापा प्रस्तुत कर नर्सरी के छात्रों ने वाहवाही लूटी। नृत्य छम छम – दिव्या व आलिया ने नृत्य राम सैम सैम, मेड इन इंडिया, सपना व आयुषी ने पेश किया। गुलाबी साड़ी – दीक्षा, आरुषि, अदिति, सोनम व अप्सरा आली – आलिया, सिद्धि, दिव्यांशी ने प्रस्तुत किया।
एक प्यार का नगमा है गजल पेश किया गया।

अच्यूतं केशवं कृष्ण दामोदरं भजन हुआ। राधा तेरी चुनरी- मीनाक्षी, अंशिका व आशना, नृत्य घूमर-घूमर – रिद्धि, नृत्य नगाड़ा ढोल बाजे – तान्या, खुशी व जीनत, नृत्य लेजी डांस- राजनंदिनी, आयुषी, पलक, सपना, बुमरो-बुमरो – अन्वी, सोनम, एंजेल, रूही, सोनाक्षी, दीवानी-मस्तानी – पिया, ये गलियां ये चौबारा- पलक, अनन्या, परिधि, अदिति
के प्रदर्शन से बच्चों ने वाहवाही लूटी। समूह नृत्य- होली खेले रघुवीरा अवध का आनंद दर्शकों व बच्चों ने उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *