Chhapra/Sonpur: सोनपुर अंचल के बाकरपुर एवं भरपुरा में किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। यह कार्य कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के आपसी समन्वय से किया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक किसान की एक यूनिक आईडी बनाकर इसे आधार के साथ लिंक किया जा रहा है। किसी भी एक मौजे में उस किसान की सारी जमीन की विवरणी को उसके यूनिक आईडी के साथ अटैच किया जा रहा है। इसके माध्यम से कोई भी किसान किसी एक मौजे में अपनी सभी जमीन की विवरणी एक क्लिक पर देख सकेंगा। अभी तक 149 किसानों की आईडी जेनरेट हो चुकी है।
जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में इस पायलट प्रोजेक्ट के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।
किसानों की यूनिक आईडी बनाकर उसका ई-केवाईसी कृषि विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। राजस्व विभाग के सहयोग से उस किसान के नाम की एक मौजे में स्थित सभी जमीन को उसे किसान की आईडी के साथ टैग किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को इसका नियमित रूप से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सोनपुर, जिला कृषि पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सोनपुर, राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित थे।