Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राजेंद्र कॉलेज छपरा में बिहार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, प्राध्यापकगण, शिक्षकेतर कर्मियों एवं विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर सी. पी. यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान अपने विद्यार्थी व शिक्षक जीवन के गौरवशाली अनुभवों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विधान चंद्र भारती ने बिहार की प्राचीन गौरव गरिमा का रेखांकन करते हुए वर्तमान में छात्र छात्राओं एवं पूरे समाज को उसी के अनुरूप आचरण करते हुए आगे बढ़ने हेतु अपील की।
विशिष्ट वक्ता के रूप में हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक डॉ. बी. एस. साहू ने गौतम बुद्ध, महावीर स्वामी, सम्राट अशोक, चाणक्य, आर्यभट्ट, विद्यापति नागार्जुन, दिनकर इत्यादि विभूतियों का जिक्र करते हुए वर्तमान चुनौतियों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट किया और बेहतर भावी समाज की रचना हेतु हर किसी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों में डॉ. परेश कुमार, डॉ. निलांबरी गुप्ता, डॉ. विकास कुमार इत्यादि ने बिहार दिवस के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को सुंदर एवं समृद्ध बिहार की रचना में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर छत्र – छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के आरंभ में रासेयो की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. तनु गुप्ता ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अभ्यगतों के प्रतिस्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन रासेयो कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन एवं डॉ. तनु गुप्ता के कुशल संयोजन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के स्वयं सेवक सचिन कुमार द्वारा किया गया वहीं अंत में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए राजनीति विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गौरव सिंह ने बिहार को बुद्ध और युद्ध की धरती के रूप में रेखांकित किया गया और धन्यवाद व आभार ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, शिक्षकेतर कर्मियों के अतिरिक्त एन एस एस स्वयंसेवकों में रुचि, श्वेता, सुनिधि,आर्य प्रकाश, अनुज,अभिषेक, आदित्य, कुशाग्र, मोहम्मद तौहीद एवं रॉबिन सहित अन्य अनेक छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।