गणतंत्र दिवस समारोह: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक

Chhapra: आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के अयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में सामाहरणालय सभागार में परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत की गई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों से एक-एक कर इस समारोह को और भी आकर्षक एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आवश्यक सुझाव प्राप्त किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ गैर सरकारी विद्यालयों की भी सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके साथ ही नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय का भी प्रतिनिधित्व होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा।

संपूर्ण जिला में एक साथ निर्धारित समय पर प्रभात फेरी कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी। इसके लिए उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में अलग से उप-समिति का गठन किया गया है।

जिला के वरीय पदाधिकारी महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी महादलित टोलों में पूर्व में ही शिविर लगाकर स्थानीय समस्याओं को सूचीबद्ध कर उसके निदान हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित तकनीकी/गैर तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *