प्रधानमंत्री के संभावित मधुबनी दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट ने की बैठक

मधुबनी ,31 मार्च (हि.स.)। बिहार के मधुबनी में आगामी 24 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संभावित यात्रा के मद्देनजर सोमवार को प्रशासनिक इन्तजाम सहित अन्य तैयारी को लेकर केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों के संग बैठक की।

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के सदस्य नीतीश कुमार मिश्रा (उद्योग मंत्री), बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, बिहार के डीजीपी विनय कुमार समेत राजग के नेता और जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे। डीआईजी, डीएम, एसपी के साथ विधायक और सांसद भी मौजूद थे। हालांकि, इनमें जदयू की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा अन्य कोई और नहीं दिखा।

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवम्बर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में अप्रैल महीने में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार दौरे पर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदानमंत्री फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर आए थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की सौगात दी। अपने बिहार दौरे में प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *