Patna: बिहार सरकार के मंत्रियों के वेतन में अब वृद्धि की मंजूरी मिल गई है. सरकार के मंत्रियों के वेतन में इजाफा हुआ है साथ ही साथ उनके क्षेत्रीय भत्ता को भी बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद से अब मंत्रियों को 50 हजार की बजाय 65 हजार और क्षेत्रीय भत्ता में 55 हजार की बजाय 70 हजार कर दिया गया है. इसके अलावे दैनिक भत्ता, आतिथ्य भत्ता और यात्रा भत्ता में भी वृद्धि की गई है.
वित्त विभाग ने सप्तम राज्य वित्त आयोग के गठन को अपनी स्वीकृत दे दी है. इसके तहत आयोग के अध्यक्ष को मंत्री और अन्य सदस्यों को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया गया हैं. बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली-2006 में संशोधन करते हुए राज्यमंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन-भत्ता में वृद्धि की गई है. अब उप मंत्रियों और राज्यमंत्रियों का वेतन 50 हजार रुपये से बढ़कर 65 हजार रुपये हो जाएगा. इसके साथ ही उनको मिलने वाले क्षेत्रीय भत्ता को 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दिया गया है, जबकि उनके दैनिक भत्ता को तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है.
इतना ही नहीं राज्यमंत्रियों के आतिथ्य भत्ता को 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 29,500 रुपये और उपमंत्री को मिलने वाले आतिथ्य भत्ता को 23,500 रुपये से बढ़ाकर 29000 रुपये कर दिया गया है. सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अनुमान यात्रा भत्ता को 15 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.