जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय के 119 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय के 119 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी के कुशल और सक्षम नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रगति के नए आयाम गढ़ रहा है। शुक्रवार दिनांक 11-4-2025 को विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में नामचीन कंपनी फ्लिपकार्ट और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस ड्राइव में कुल 119 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है। इस क्रम में 89 पुरुष और 30 महिला अभ्यर्थियों को नौकरी प्राप्त हुई है। चयनित अभ्यर्थियों को आगामी 18 से 20 अप्रैल तक कंपनी में ज्वाइन कर लेना होगा।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय का यह कुल मिलाकर तीसरा प्लेसमेंट ड्राइव था और तीनों प्लेसमेंट ड्राइव कुलपति प्रो. बाजपेई के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हो सका है। इससे पहले संभवतः कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सारण स्थित विश्वविद्यालय में नामचीन कंपनियां नौकरी देने आ सकती हैं। लेकिन कुलपति के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविद्यालय नित्य प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। कुलपति द्वारा गत वर्ष पदभार ग्रहण के साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए नामचीन कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट कराने की पहल शुरू कर दी गई थी। कुलपति द्वारा उसी वक्त प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल का गठन किया गया और कैंपस प्लेसमेंट के लिए व्यक्तिगत पहल भी प्रारंभ की गई।

कैंपस प्लेसमेंट सेल का गठन स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के डॉ कृष्ण कुमार, स्निग्धा सिंह और डॉ शची मिश्रा द्वारा भी प्रयास शुरू किया गया। इस क्रम में मशहूर मल्टीनेशनल दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल तथा नामचीन टेक कंपनी टेक महिंद्रा द्वारा विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव लगाकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को नौकरी प्रदान की गई। साथ ही विश्वविद्यालय अंतर्गत गोपालगंज स्थित कमला राय महाविद्यालय में भी कैंपस प्लेसमेंट कराया गया।

कैंपस प्लेसमेंट के लिए आए कंपनी के अधिकारी राहुल पाण्डेय जी ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। यहां के पदाधिकारीगण काफी सहयोगपूर्वक कार्य कर रहे हैं और यहां के छात्र-छात्राओं में भी काफी टैलेंट है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 18000 से 29000 रुपया प्रतिमाह इनहैण्ड सेलरी मिलेगी। साथ ही उन्हें पीएफ, मेडिकल, कंपनी में जाने के लिए बस सुविधा आदि भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगे भी वे विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव आयोजित करेंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ नारायण दास, कुलानुशासक डॉ विश्वामित्र पाण्डेय, विज्ञान संकाय के डीन प्रो. अशोक कुमार, ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. कृष्ण कुमार, डॉ शची मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *