अमर शहीद बंसी साह की स्मृति में कानू-हलवाई अधिकार रैली का आयोजन

Patna: देश की आज़ादी के संघर्ष में अद्वितीय योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बंसी साह उर्फ़ बंसी चाचा की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आगामी 13 अप्रैल 2025 को मिलर हाई स्कूल, पटना में शहादत समारोह सह कानू-हलवाई अधिकार रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य बंसी चाचा के बलिदान को स्मरण करते हुए कानू-हलवाई समाज को उनके अधिकारों, सम्मान और हिस्सेदारी के लिए संगठित करना है।

इस कार्यक्रम को लेकर सारण जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार साह ने कहा कि “बंसी चाचा हमारे आत्मसम्मान के प्रतीक हैं। उनके बलिदान की विरासत आज हमें संघर्ष की राह दिखा रही है। अब वह समय आ गया है जब हमारा समाज अपनी राजनैतिक और सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा। हमारी आवाज़ अब कोई दबा नहीं सकता।”

इस आयोजन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,बिहार संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसनिया सांसद सुदामा प्रसाद विधान पार्षद राधाचरण सेठ जी छोटी कुमारी, पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद, सारण सहित कई गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता और सम्मानित अतिथि भाग लेंगे। परिषद के सदस्य पूरे राज्य में संपर्क यात्रा कर अधिक से अधिक समाजजन को आमंत्रित कर रहे हैं।

शहीद बंसी चाचा सामाजिक विकास परिषद द्वारा आयोजित यह रैली समाज के आत्मबल, चेतना और एकजुटता का प्रतीक बनेगी। परिषद ने समाज के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे भारी संख्या में शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाएं।

यह आयोजन नमन है उस त्याग को, और प्रण है उस संघर्ष का – जिसे आगे बढ़ाना अब हमारा दायित्व है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष कानून महासभा विद्यासागर विद्यार्थी, जिला महासचिव जिला महाचिव धर्मेंद्र कुमार साह अजय प्रसाद लक्ष्मण प्रसाद मनोज कुमार गुप्ता भगवान साह विजय कुमार गुप्ता ललन कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *