Chhapra: प्रधान डाकघर, छपरा के प्रांगण में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. प्रो.(डॉ) श्याम शरण ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार देश के उत्थान में, वंचितों एवं शोषितों के उत्थान में, देश के संविधान निर्माण आदि में बाबा साहब का योगदान रहा है उसी प्रकार हमें भी अवसर पड़ने पर किसी भी जरूरतमंद दलित, शोषित, वंचित वर्ग की यथोचित सहायता करनी चाहिए।
राजू राय ने अपने गीत के माध्यम से बाबा साहेब के कार्यों एवं सन्देशों को प्रस्तुत किया. सभा को डॉ.क़यामुदीन अंसारी, सुशील कुमार चौधरी , तारकेश्वर साह, राजदेव कुमार, राम सुरेश मांझी आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर धनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, तारकेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे.