सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो विडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो विडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: साइबर थाना को लिखित सूचना प्राप्त हुई कि 01 युवक द्वारा उसके नाम का गलत फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इस संदर्भ में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर सारण साइबर थाना कांड सं0-334/24 दिनांक-24.10.24, धारा-75/77/79/351 (3)/351 (4) बी0एन0एस0 एवं 67/67 (ए) आई० टी० दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर संजीव कुमार राय, पिता- रामधार राय, साकिन- मेहरौर, थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

2. संजीव कुमार राय, पिता रामधार राय, साकिन- मेहरौर, थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

2. मोबाइल – 01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

अमन कुमार पुलिस, उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० मिनु कुमारी, सि0/516 लल्टु कुमार, सि0/742 आयुष कुमार पासवान एवं थाना के अन्य कर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *