जिलाधिकारी ने मंडल कारा में बंदी दरबार में जानी कैदियों की समस्या, समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिया निदेश
chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर ने आज मंडल कारा , छपरा में बंदी दरबार में कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना तथा इन समस्याओं के निदान हेतु उचित कार्रवाई का निदेश दिया।
मंडल कारा में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों का लॉगबुक संधारित करने को कहा गया। लॉगबुक में प्रतिदिन कार्य कर रहे एवं बंद कैमरों की प्रविष्टि की जायेगी। एक सहायक अधीक्षक को इसका प्रभारी बनाने का निदेश दिया।
कैदियों की सहूलियत हेतु जेल में जगह जगह पर शिकायत पेटी लगाने को कहा गया।
जेल परिसर में क्रियाशील “रेडियो दोस्ती” को वृहत स्वरूप देते हुए इसे व्यवस्थित करने को कहा गया। जेल के अंदर स्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण कराने का निदेश नगर आयुक्त को दिया गया। जेल परिसर के कोर्टरूम के हाजत में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया। मुख्य द्वार के पास “क्या करें, क्या नहीं करें” से संबंधित जानकारी प्रदर्शित करने का निदेश काराधीक्षक को दिया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, काराधीक्षक, गोपनीय शाखा प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।