उपमहापौर रागिनी कुमारी द्वारा निःशुल्क आँख जांच शिविर का किया गया आयोजन
chhapra: उप महापौर रागिनी कुमारी द्वारा निःशुल्क आँख जांच शिविर BLP पब्लिक स्कूल वार्ड 04 छोटा ब्रह्मपुर छपरा में अखंड ज्योति मस्तिचौक के सहयोग से लगाया गया।
जिसमे लगभग 250 से ज्यादा रोगियों ने अपनेआँखों की जाँच कारवाई । जाँचों उपरांत उन्हें दवा दिया गया जाँच क्रम मे मोतियाबिंद से पीड़ित 44 रोगियों की पहचान की गई। जिनका ऑपरेशन 11/02/2025 को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचौक में किया जायेग।
इस अवसर पर बबन पांडेय लायंस क्लब से, प्रमोद मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, डॉ०ओ०पी० गुप्ता,नागेंद्र सिंह, अशर्फी शाह, वार्ड 1 के पार्षद प्रतिनिधि ज़ाकिर शाह, वार्ड 4 पार्षद संतोष कु० बांगा , बार काँसिल अध्यक्ष गांगोत्री प्रसाद , बख्तियार अहमद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित थे।