Chhapra: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के अवसर पर सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी अमन समीर भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के क्रम में हैज़लवुड स्कूल, चंचौरा से एक वीक्षक नीतीश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मौना को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया।

इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
17 से 25 फरवरी तक चलेगी मैट्रिक परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित है। इसका आयोजन जिला के 68 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है। इनमें से 34 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये तथा 34 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिये निर्धारित हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 68476 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


