Chhapra: छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने निरीक्षण किया।
सोमवार देर शाम निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ महाकुंभ के आलोक में भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया।
इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
आपको बात दें की छपरा जंक्शन से प्रतिदिन प्रयागराज में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न ट्रेनों से रवाना हो रही है। रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन भी चलाईं जा रही है। ऐसे में स्टेशन पर पहुंचने वाली भारी भीड़ के प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। 