CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना पुलिस ने हथियार तस्करों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. छापामारी के दौरान दस आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संगठित गिरोह का सरगना और हत्या में शामिल मुख्य अपराधी भी शामिल हैं. बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्यासपुर चंवर में छह अपराधी अवैध पिस्टल और कट्टा के साथ एकत्रित होकर डकैती जैसे जघन्य अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पिस्टल, कट्टा, और कारतूस के बारे में पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि सोनू के द्वारा हथियार आपूर्ति कराई जाती है. इसके बाद पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया. वहीं सोनू के बताए अनुसार हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त राम बाबू साह, अरुण कुमार महतो और दिनेश कुमार शर्मा को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. इसके अलावा, सप्लायर गिरोह में पिस्टल और गोली खरीदने वाला युवक विक्की कुमार उर्फ अमिश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही प्रियांशू कुमार के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
गिरफ्तार अपराधियों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर टेकही निवासी अंशु कुमार सिंह उर्फ सुखल, मढौरा खुर्द निवासी सुमित कुमार, हसनपुर गांव निवासी हरीश कुमार मांझी, मढ़ौरा खास निवासी राहुल कुमार वर्मा, भावलपुर निवासी सोनू कुमार, गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर गांव निवासी रामबाबु साह, पानापुर थाना क्षेत्र निवासी अरूण कुमार महतो, मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी दिनेश कुमार शर्मा, तरैया थाना क्षेत्र निवासी विक्कु कुमार उर्फ आशीष एवं अमनौर थाना क्षेत्र के पुरवारी पट्टी गांव निवासी प्रियांशु कुमार शामिल हैं.