CHHAPRA DESK – सारण जिला प्रशासन की मेजबानी एवं शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं एक्स्ट्रा सी के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का प्रमंडलस्तरीय क्विज प्रतियोगिता आज शहर स्थित भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया. यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल और खिलाड़ियों के ऊपर आयोजित था. जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार के स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए प्रतिभागियों ने आज प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सारण प्रमंडल के तीन जिलों के कुल 8 प्रतिभागी दलों ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता का विधवत उद्घाटन प्रतिभागी छात्रा, जिलाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, बघौरा (सिवान) के अमित कुमार प्रसाद एवं प्रियांशु कुमार ने प्राप्त किया. वहीं दूसरा स्थान कन्या मध्य विद्यालय अमनौर के आदर्श कुमार एवं आकांक्ष कुमार ने प्राप्त किया तृतीय स्थान विशेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज के आकाश कुमार एवं वैभव कुमार ने प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी सारण प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.