जंक्शन पर रील बनाना पड़ा महंगा ; रील बनाने के चक्कर में दो युवक गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, मोबाइल जब्त


Add

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया. मोबाइल जब्त हुआ तो हुआ ही, साथ ही प्राथमिकी के बाद दोनों को जेल भेजा गया है.:बता दे कि इससे पहले भी दो युवक जंक्शन पर रील बनाने के चक्कर में जेल जा चुके हैं. बता दें कि छपरा जंक्शन पर अपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर लगे स्टेशन बोर्ड के सामने एक मोटरसाइकिल खड़ी कर इंस्टाग्राम रील्स और वीडियो बना रहे 02 युवकों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में दोनों द्वारा अपनी जगह जगह ऐसे ही वीडियो और रील्स बनाकर अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने की बात स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों में छपरा शहर के रिविलगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 जलालपुर निवासी दीनानाथ चौधरी का पुत्र इंद्रजीत चौधरी एवं योगेन्द्र महतो का पुत्र धीरज कुमार शामिल हैं. जिनके पास से रील बनाने में प्रयुक्त एक आईफोन 11, एक वीवो मोबाइल एवं एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल तथ 200 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.

इस मामले में रेसुबल पोस्ट छपरा पर मुकदमा अपराध संख्या- 180/25 u/s 159, 145, 146, 147 RA s/v इंद्रजीत चौधरी और 181/25 u/s 159, 145, 146, 147 RA s/v धीरज कुमार दिनांक 11.04.25 पंजीकृत किया गया है. छापामारी टीम में निरीक्षक/सीआईबी छपरा संजय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक संजय कुमार राय सीआईबी छपरा वर्तमान टास्क टीम, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार रेसुबल पोस्ट छपरा, कांस्टेबल विनोद कुमार/रेसुबल पोस्ट छपरा शामिल थे.

 

Loading




81

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *