CHHAPRA DESK – सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनी छपरा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को मारपीट कर उसका हाथ-पैर तोड़ दिया गया. वही जान करने का अभी प्रयास किया गया. जख्मी युवक जिले के एकमा थाना क्षेत्र के मनी छपरा गांव निवासी हरिशंकर उपाध्याय का पुत्र राजू कुमार उपाध्याय बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि वह खेत में गेहूं की दवनी के बाद बोझा ढोने को लेकर ट्रैक्टर बुलाने के लिए गया था.
जहां पर विकास पांडे, मोनू पांडे व कंचन राम समेत अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर उसे घेर लिया गया और ताबड़तोड़ लाठी-डंडे व रॉड से मारपीट शुरू कर दिया गया. वहीं विकास पांडे के द्वारा कट्टा निकाल कर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली . जिसके बाद वे कट्टा से सिर पर मारने की कोशिश कि जिसे रोकने के क्रम मे हाथ कि ऊंगली कट गई. जिसके बाद इसकी सूचना एकमा थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उदय कुमार के द्वारा उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. एडकि उसका इलाज शहर के निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. वहीं जख्मी को केस नहीं करने को लेकर धमकी भी दी जा रही है. वहीं इस घटना के बाद सदर अस्पताल में जख्मी के परिजनों ने बताया कि विकास पांडे व मोनू पांडे अपराधी है और उनके खिलाफ एकमा थाना सहित अन्य स्थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.