CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत हरिमोहन गली से आज सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मोहल्लेवासियों ने शव की सूचना 112 डायल पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उस दौरान मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के देवकली गोला गोपालपुर गांव निवासी नौहर चौहान के 45 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई.
जिसके बाद इसकी सूचना गोरखपुर उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पहचान के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति छपरा शहर में रहकर किसी दवा दुकान पर कार्य करता था. फिलहाल उसके मौत के सही कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया मामला किसी बीमारी से मौत होना बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी.